– नोएडा या गाजियाबाद में बनेगा कैलाश मानसरोवर भवन
– 15 जून तक प्रदेश की सारी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश
गोरखपुर, न्यूज केबीएन टीम
प्रदेश के मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी ने गोरखपुर में स्थित महाराणा प्रताप इण्टर कालेज में अपने नागरिक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की है कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को 1 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि नोएडा या गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन बनाया जाएगा।
15 जून तक सारी सड़कें होंगी गड्ढामुक्त
अपने शहर में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए आदित्यनाथ योगी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि वह 15 जून तक प्रदेश की सारी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दे।
किसी भी दशा में नहीं बख्शे जाएंगे रोमियो
योगी ने कहा कि किसी भी दशा में रोमियो को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ हमेशा यह बातें सामने आई थीं कि तमाम बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती हैं। साथ ही साथ यह भी कहा कि पुलिस को यह भी निर्देश दिया गया है कि जो आम सहमति से बैठे हों उन्हें कतई न छेड़ा जाए।