– परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए पहुंचे और बैठ गए परीक्षा केन्द्र पर
– न्यूज केबीएन ने प्रमुखता से छापी थी नकल की शिकायत की खबर
नाथनगर, संतकबीरनगर । आनन्द पाण्डेय
नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के कड़सरा में स्थित परीक्षा केन्द्र पर जिले के जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय शनिवार को देर शाम तक बैठे रहे। यही नहीं कापियों को वहां से सील कराकर ही लौटे। इस मामले में न्यूज केबीएन ने प्रमुखता से खबर छापी थी। इसे लेकर काफी हड़कम्प मची थी।

रामकिशोर शाहू इण्टर कालेज पर पहुंचे जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय निरीक्षण करते हुए

चेकिंग करते हुए जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय
नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के कड़सरा में स्थित रामकिशोर शाहू इण्टर कालेज में नकल के लिए ढाई हजार रुपए की मांग छात्रों से की जा रही थी। इस मामले में छात्रों ने जिले के डीआईओएस समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिया था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद न्यूज केबीएन के साथ ही साथ समाचार पत्रों ने भी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का प्रकाशन होने के बाद जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने इस मामले को संज्ञान में लिया। शनिवार को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय शाम को रामकिशोर शाहू इण्टर कालेज पर पहुंच गए। वहां पर जाकर उन्होने सभी कमरों में जाकर परीक्षा की व्यवस्था को देखा। इसके साथ ही साथ वे परीक्षा केन्द्र पर ही जाकर बैठ गए। वहां पर वे जब तक परीक्षा हो नहीं गई तब तक बैठे रहे। कापियों को सील कराया और वहां से वापस लौटे। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से परीक्षा केन्द्रों पर हड़कम्प सी मच गई है। साथ ही साथ नकल माफिया बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।
यह खबर छापी थी न्यूज केबीएन ने, देखने के लिए लाल बटन दबाएं
नकल के बदले पैसा
यही है वह स्कूल जहां लिया जा रहा था नकल के बदले पैसा