– तड़पते और छटपटाते रहे घायल लोग
– घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के तेनुआ राय गांव में हत्यारों की दहशत का आलम यह था कि आधे घण्टे तक कोई घायलों को उठाने के लिए गली में नहीं पहुंचा। जब मौके पर कोतवाली की पुलिस और डायल 100 की टीम पहुंची तब जाकर शव उठाए जा सके ।
बताया जाता है कि हत्यारों ने जमीनी विवाद को लेकर एक बड़ी साजिश की थी। इस साजिश का आलम तो यह था कि ये हत्यारे सुबह से ही इस घटना को लेकर अपनी साजिश रच रहे थे। शाम होते ही हत्यारों ने अपनी साजिश शुरु कर दी थी और शाम का धुंधलका होते ही उसने अपनी योजना को अंजाम दे दिया। हत्यारों की दहशत तो इतनी थी कि कोई उसका शव उठाने के लिए नहीं पहुंच रहा था। लोगों के अन्दर भय का माहौल पैदा हो गया था।
कई तहसील दिवस में दौड़ चुका था संतराज
बताया जाता है कि संतराज वर्ष 2015 से ही तहसील दिवस में अपनी फरियाद लेकर घूम रहा था। पिछले तहसील दिवस में भी उसने अपनी फरियाद लगाई थी। इस फरियाद का कोई भी फायदा नहीं हुआ था। नतीजा यह हुआ कि आज उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।