– ट्रेन में पहुंचकर लिया जलवायु परिवर्तन की जानकारी
– एकेडमी प्रबन्धन ने बच्चों के लिए की व्यवस्था
संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय

खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर आई हुई साइन्स एक्सप्रेस में लगी प्रदर्शनी को देखते हुए जीआर एकेडमी की छात्र छात्राएं
जिला मुख्यालय के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर आई हुई साइंस एक्सप्रेस में अन्तिम दिन जिला मुख्यालय के देवडाड़ में स्थित जीआर एकेडमी के छात्र छात्राएं जलवायु परिवर्तन का ज्ञान लेने के लिए पहुंचे। वहां पर जाकर छात्र छात्राओं ने 16 डिब्बों की इस साइन्स एक्सप्रेस में जाकर विभिन्न जानकारियां प्राप्त कीं।

प्रददर्शनी में जानकारी लेते हुए जीआर एकेडमी के छात्र छात्राएं
विज्ञान प्रदर्शनी स्पेशल ट्रेन के खलीलाबाद पहुंचने के बाद अंतिम दिन देखने वालों की भीड़ लगी रही। जीआर एकेडमी के बच्चों और शिक्षकों ने ट्रेन में विज्ञान संबंधी मॉडल आदि देखे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता के साथ ही साथ विभिन्न माडलों को देखा। साथ ही साथ अन्य विविध जानकारियां प्राप्त की। जीआर एकेडमी के मुख्य संरक्षक घनश्याम त्रिपाठी, प्रबन्धक प्रिंस त्रिपाठी, प्रबन्ध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी के साथ ही प्रधानाचार्य जमाल अहमद के निर्देशन में जीआर एकेडमी के बच्चे साइंस एक्सप्रेस में पहुंचे। वहां पर इन बच्चों ने काफी बारीकी से सारी चीजों को समझा। इसके साथ ही साथ किड्स जोन में जाकर मस्ती भी की । कई गेम भी खेले। ट्रेन के स्टाफ ने नन्हें मुन्ने बच्चों से एक्टिविटी भी कराई, जिसका बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया।

साइन्स एक्सप्रेस में घुसने के लिए लाइनों में लगे जीआर एकेडमी के छात्र छात्राएं
इस दौरान एकेडमी के शिक्षक अविनाश पाण्डेय , रोहित उपाध्याय के साथ ही शिक्षिका निकिता चौधरी , सीमा सिंह, सावित्री पाण्डेय, कल्पना त्रिपाठी, सुदक्षिणा सिंह समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों की देखभाल करते रहे।

साइंस एक्सप्रेस को देखते हुए एकेडमी के बच्चे

जलवायु परिवर्तन के बारे में जानकारी लेते छात्र छात्राएं

एकेडमी के संरक्षक घनश्याम त्रिपाठी के साथ ट्रेन में घूमते हुए छात्र छात्राएं