चुरेब, सन्त कबीरनगर। विकास उपाध्याय
सेमरियावां ब्लाक के डारिडिहा गांव में दो दिन पूर्व राजेन्द्र मौर्या के पिता राम ललित मौर्या का देहांत हो गया था। आज जब सदर विधायक जय चौबे जी को पता चला तो परिवार को सांत्वना देने पहुँचे और अपनी सम्वेदना व्यक्त की।
विधायक के आने की सूचना मिलते ही गांव के बहुत से लोग आपने विधायक को देखने आ गये। विधायक जी ने लोगो से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगो ने मुझे सदर विधायक बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है मै हमेशा आप लोगो की सेवा में लगा रहुंगा। ग्रामीण अपने विधायक से मिलकर काफी खुश नजर आये। इस अवसर पर पंचराम मौर्या , राकेश मौर्या, विनोद, कृष्ण मुरारी, चन्द्रशेखर चौधरी, अभयनन्दन सिंह, गजेन्द्र पाण्डेय, ध्रुव चन्द, नन्दलाल मौर्या सहित कई लोग रहे मौजूद।