मेंहदावल, संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन
पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने सोमवार को मेंहदावल कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होने शहर में अतिक्रमण के साथ ही साथ सड़क पर अवैध रुप से शराब पीने वालों पर भी सख्ती के निर्देश दिए।

मेंहदावल कस्बे में अपनी टीम के साथ पैदल मार्च करते हुए एसपी हीरालाल
पुलिस अधीक्षक हीरालाल के साथ सीओ सुरेन्द्र सिंह व थाने के दारोगाओं और सिपाहियों की टीम मेंहदावल कस्बे में पैदल मार्च के लिए निकल गई। इस दौरान एसपी हीरालाल ने कस्बे में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले वाहनों के साथ ही साथ बेतरतीब खड़े वाहनों पर भी नकेल कसने की बात कही। साथ ही साथ उन्होने वहां पर मौजूद देशी शराब की दुकानों को कड़े निर्देश दिलाए कि कहीं भी कोई सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीए। वे इस दौरान विभिन्न मुहल्लों में भी गए और लोगों से वहां की परेशानियों के सम्बन्ध में वार्ता भी की।