- भव्य कलश यात्रा के साथ होगा कथा का शुभारम्भ
- जूनियर हाईस्कूल के मैदान में होगा कथा आयोजन
संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज

कृष्ण चन्द्र शास्त्री बड़े ठाकुर जी
जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के मैदान में मंगलवार से विश्वविख्यात भागवत भास्कर ब्रज गौरव श्रद्धेय श्रीकृष्ण चन्द्र शास्त्री उर्फ बड़े ठाकुर की श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ होगा। इसके लिए सुबह ही कलशयात्रा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के पश्चात यज्ञ मण्डप में कलश की स्थापना के बाद दोपहर में कथा का शुभारम्भ किया जाएगा।
लाल बाबा बालकदास एवं जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में जिले के श्रद्धालुओं के साथ ही साथ पूर्वांचल के आसपास के जनपदों से भी श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। कारण यह है कि बड़े ठाकुर की कथा पूर्वांचल में पहली बार हो रही है। इसके लिए समिति ने जोरदार तैयारियां की हैं। भव्य पाण्डाल बनवाया गया है। साथ ही साथ अन्य व्यवस्थाएं भी की गर्इ हैं ताकि किसी को भी परेशानी न हो। समिति के सदस्य देर रात तक तैयारियों को अन्तिम स्वरुप प्रदान करते रहे।
कथा का कार्यक्रम
कथा का आयोजन 28 मार्च से आगामी 5 अप्रैल तक निरन्तर जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के मैदान में होगा। कथा दोपहर 2.30 से प्रारम्भ होकर शाम 6.30 बजे तक चलेगी। जबकि यज्ञशाला का पूजन, हवन व परिक्रमा का कार्यक्रम सुबह 6 बजे से प्रारम्भ होगा।
लालबाबा बालकदास की अध्यक्षता में बनी है समिति

लालबाबा बालकदास
लाल बाबा बालकदास के निर्देशन में यह समिति बनी है। इसके अध्यक्ष सुबास चन्द्र श्रीवास्तव, विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष बब्लू उपाध्याय व श्रीमती सुनीता अग्रहरि, मन्त्री निरंजन लोहिया, महामन्त्री त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी, बरिष्ठ मन्त्री तारबाबू तिवारी, कोषाध्यक्ष केशरी नन्दन राय, हरिओम उपाध्याय, मीडिया प्रभारी नितिन मिश्रा, अजय शास्त्री व विवेकानन्द वर्मा है। जबकि व्यवस्थापक के तौर पर डॉ नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा, अर्जुन पाठक, लक्ष्मी नारायण दुबे, हरिहर प्रसाद चौबे, अशोक राय, महेश गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता उर्फ टीटू, अखिलेश पाण्डेय, राधेश्याम वर्मा, राधेश्याम अग्रहरि, श्रीमती माया दूबे, हेमा सिंह, प्रतिमा उपाध्याय, सत्येन्द्र राय, ओंकार प्रसाद चौधरी, मन्तोष तिवारी, किरन प्रजापति, परमात्मा यादव आदि हैं।