धनघटा, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
जिले के आबकारी विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर आबकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में जिले के विभिन्न भटठों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान मड़पौना, धौरहरा, मूड़ाडीहा, रामपुर बाराकोनी व अजाव में स्थित ईट भटठों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कुल 9 अभियुक्तों के उपर कार्रवाई की गई। जबकि कुल 220 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं 650 किलो महुआ लहन को नष्ट किया गया