– पीडि़त ने दिया एसडीएम को पत्र
संतकबीरनगर।
नगर पालिका परिषद खलीलाबादद के मोतीनगर मुहल्ला निवासी सरोजा देवी ने आरोप लगाया है कि उनका राशन कार्ड दूसरे के नाम से स्थानान्तरित कर दिया गया है। इसे लेकर उन्होने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है।
सरोजा देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने बताया कि वह मोतीनगर मुहल्ले की निवासी हैं। उनके नाम से पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड फरवरी 2016 में जारी हुआ था। इस पर बराबर उन्हे खाद्यान भी मिलता था। लेकिन पिछले महीने में उन्हें राशन नहीं मिला। जब उन्होने पता किया तो पता चला कि उनका राशन कार्ड जिस नम्बर पर एलाट था वह राशन कार्ड अब दूसरे को एलाट हो गया है। वह व्यक्ति हरिशंकर सिंह पुत्र धनपत सिंह है। वह गोलाबाजार का निवासी है। उसने जांच की मांग की है। इस प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने एआरओ को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं