महुली, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
महुली कस्बे में डायल 100 की सेवा ने चोरी करके गेहूं ले जा रहे दो लोगों को धर दबोचा। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
महुली कस्बे के महुली मड़हा मार्ग पर लालचन्द्र गुप्ता गल्ला कारोबारी रहते हैं। उनके घर से रोज गेहूं की चोरी हो रही थी। मंगलवार की सुबह 1 व्यक्ति को गेहूं का बोरा ले जाते देखकर किसी आदमी ने डायल 100 को फोन कर दिया। डायल 100 सेवा के जवानों ने वहां पर पहुंचकर महुली निवासी सुनील व नाटे को 1 बोरा गेहूं के साथ धर दबोचा। इन दोनों ने अभी तक 9 बोरा गेहूं चुराने की बात कबूली है। इस गेहूं की कीमत तकरीबन 15 हजार रुपए बताई जाती है। चोरों ने गेहूं को महुली कस्बे के एक व्यापारी किशोर यादव को बेचा था।