धनघटा, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
धनघटा थानाक्षेत्र के एक गांव से बहलाफुसलाकर अपहृत की गई एक लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने उक्त किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया।
धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की घर से एकाएक गायब हो गई थी। इसपर परिवार वालों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था ।आज सुबह अपहृत लड़की बंडा पेट्रोल पंप के करीब से बरामद कर लिया। बताया जाता है कि उक्त लड़की के साथ कोई और नहीं था धनघटा पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को बुलाकर पुलिसिया पूछताछ के बाद उन्हें सौंप दिया।