सेमरियावां, संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन
विकास खंड सेमरियावां के ग्राम दसावां स्थित दारुल उलूम अहले सुन्नत रिजविया पर तीन मई की रात बाद नमाजे इशा जलसा-ए दस्तारबंदी का आयोजन होगा। इस दौरान देश के कई इस्लामिक विद्वान प्रतिभाग करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना सेराजुददीन निजामी ने बताया कि इस जलसा ए दस्तारबन्दी में मौलाना फारुक रजवी नागपुर, मौलाना शम्सुद्दीन कादिरी मकराना राजस्थान, मुफ्ती शब्बीर रौनाही आदि लोगों को संबोधित करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना सेराजुद्दीन निजामी ने लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया।