- विश्व के क्षितिज पर चमकेगा गोरखपुर का नाम, बनेगा धरा का एक धाम
- 08 जनवरी को होगा शिलान्यास, सिने स्टार राजपाल यादव होंगे मुख्य अतिथि
- गोरखपुर जनपद के भस्मा डवरपार में धराधाम सामाजिक संस्था की एक पहल
- विभिन्न धर्मगुरुओं समेत 20 हजार लोग रहेंगे कार्यक्रम में उपस्थित
गोरखपुर । न्यूज केबीएन

सिने अभिनेता राजपाल यादव
यूपी के पूर्वांचल की राजधानी कहे जाने वाले गोरखपुर का नाम एकबार फिर अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर चमकने वाला है। जनपद के गांव भस्मा-डवरपार स्थित सामाजिक संस्था ‘धरा धाम’ के एक ही परिसर में दुनिया के सारे धर्मों का प्रतीक स्थल बनेगा, जो अपने आप में अनूठा है। इस बाबत 08 जनवरी को परिसर में ही शिलान्यास होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चर्चित सिने स्टार राजपाल यादव मौजूद रहेंगे।
सर्वधर्म समभाव को समर्पित सामाजिक संस्था ‘धरा धाम’ सभी जाति-धर्म के लोगों में समन्वय स्थापित करने और आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम-सद्भाव कायम कराने के लिए चर्चित है। ‘धरा धाम’ के प्रमुख सौरभ पाण्डेय का मिशन है कि जाति-धर्म के नाम पर फैलने वाले सामाजिक विद्वेष को जड़ से समाप्त किया जाए। चूंकि देश में वोट के लिए होने वाली सियासत ने इस विवाद को इतना बढ़ा दिया है, जिसे समाप्त करना आसान नहीं है। फिर भी प्रयास के अंतर्गत इसी सिलसिले में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सौरभ पाण्डेय ‘धरा धाम’ के एक ही परिसर में सभी धर्मों का प्रतीक स्थल बनवाने जा रहे हैं, ताकि हर जाति-धर्म के लोग एक साथ उठ-बैठ सकें। इसके लिए परिसर में मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरिजाघर, जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर, सीनगॉग, अग्नि मंदिर, कन्फ्यूसियश साइन, ताओ साइन, रिलीजियस म्यूजियम, रिलिजियस लाईब्रेरी, स्प्रीचुअल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम, ऑरफेन हाऊस, गेस्ट हाऊस, हास्पिटल, स्कूल आदि का निर्माण कराया जाना है। कहा जा रहा है कि ‘धरा धाम’ का यह प्रयास दुनिया में अनूठा होगा और अब तक इस तरह के कार्य कहीं नहीं कराए गए हैं।

साैरभ पाण्डेय, प्रमुख, सामाजिक संस्था धरा धाम
‘धरा धाम’ के प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने बताया कि उक्त निर्माण कार्यों के लिए 08 जनवरी को शिलान्यास होगा। इस शिलान्यास समारोह में बालीवुड के चर्चित सिने अभिनेता राजपाल यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरूओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। जिसमे प्रमुख रूप से संजय विन्सेन्ट प्रीस्ट इन चर्च,अदनान फारुख अली शाह इमाम बाड़ा स्टेट ,पुष्पदंत जैन,भदंत शील प्रकाश कुशीनगर,गोरखलाल श्रीवास्तव,विनय वर्मा समाजसेवी, मुफ़्ती मोहम्मद वलीउल्लाह शहर काजी, साहिल खान फिल्म अभिनेता,सरदार जसपाल सिंह आदि उपस्थित रहेंगे।समारोह की अध्यक्षता अभिमन्यु तिवारी संरक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ करेंगे। उन्होंने बताया कि शिलान्यास समारोह एतिहासिक होगा और इसमें कम से कम बीस हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है