मुंबई: बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर आज अपने साथ का एक साल पूरा कर लिया हैं। इस एक साल में दोनों ने एक साथ काफी प्यारे लम्हे सेलिब्रैट किए हैं। बिपाशा बसु का कहना है कि उनके पति करण में वो सब है जो वह अपने जीवनसाथी में चाहती थीं और दोनों दो जिस्म व एक जान हैं।