पठानकोट : पाकिस्तान की ओर से पिछले कई दिनों से सीमा पर फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में आज सुबह पठानकोट में दो संदिग्ध बैग मिले जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।।
खबर के मुताबिक ये बैग मैमून कैंट के पास मिले हैं। यह बैग मिलिट्री एरिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे। बताया जा रहा है कि दोनों बैग काले रंग के थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व सुरक्षा एजैंसियां जांच में जुटी हैं। संदिग्द बैग को जब पुलिस ने खोला तो उसमें मोबाइल टावर की दो बैटरियां मिली हैं लेकिन फिर भी ये शक के घेरे में हैं।