टीवी कपल करण मेहरा और निशा रावल जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले है। आपको बता दें कि निशा का फाइनल प्रैग्नेंसी मंथ चल रहा है वह कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती है। करण और निशा अपने घर में आने वाले नन्हें मेहमान का बहुत ब्रेसबी से इंतजार कर रहे है यहीं नहीं बेबी के आने की तैयारियां भी हो रही है।
इसी खुशी में निशा के लिए बेबी शावर पार्टी रखी गई। पार्टी में निशा ने पीच कलर की ड्रैस पहनी थी जोकि रोहित के वर्मा ने डिजाइन की थी। वहीं, उनके पति करण ने मैंचिग पीच कलर की शर्ट के साथ डेनिम वियर की थी। निशा का मैटर्निटी स्टाइल काफी स्टनिंग लग रहा था। पार्टी में निशा और करण के करीबी दोस्त शामिल भी थे। निशा ने अपने फ्रेंड्स और करण के साथ केक भी काटा और एन्जॉय किया।
आपको बता दें कि करण और निशा रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी नजर आ चुके है। चलिए आज हम आपको निशा के बेबी शावर पार्टी की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है, जिसमें ही काफी स्टाइलिश दिखाई दे रहे है।