– एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद के मूल्यांकन केन्द्र पर पहुंची थीं कापियां
– पूरी कापी में लिखे हैं भद्दे कमेण्ट, बाद में स्केच से काट दिए हैं कमेण्ट को
संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन
बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के द्वारा इस तरह के कमेण्ट अपनी कापियों में लिखे जा रहे हैं कि शिक्षक भी उनको पढ़कर असहज हो जा रहे हैं। शिक्षकों के लिए लिखे गए कमेण्ट पर शिक्षकों ने ऐसे परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं जाने की मांग की है।
ऐसी ही एक कापी खलीलाबाद में स्थित एचआर इण्टर कालेज में मूल्यांकन के लिए आई एक कापी में लिखा मिला । ये अंग्रेजी विषय की काँपी है अनुक्रमांक 0779906 श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज सिधौली सीतापुर केंद्र की काँपी है। कमरा नम्बर 15 में 19-४-2017 को परीक्षा दिया था । ऐसे परीक्षार्थी को खाेजकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई करने की भी बातें सामने आ रही हैं।
देखें बोर्ड परीक्षा के इस परीक्षार्थी की कापियाें के पन्ने