इलाहाबाद: मथुरा के जवाहरबाग कांड मामले की मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की जांच कर रहे सीबीआई के दोनों जांच ऑफिसर कोर्ट के समक्ष पेश हुए और प्रगति रिपोर्ट सौंपी। लेकिन कोर्ट इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं नजर आया। कोर्ट ने तीन हफ्ते में आरोपी रामवृक्ष का डीएनए टेस्ट जांच पूरी करने का आदेश दिया है।
इससे पहले हाईकोर्ट ने 7 जुलाई को मामले की प्रगति रिपोर्ट सीबीआई से मांगी थी। लेकिन सीबीआई ने आज इस मामले में कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान सीबीआई ने जांच पूरी करने के लिए हाईकोर्ट से छह माह का समय मांगा जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया। कोर्ट ने कहा कि जांच की प्रगति रिपोर्ट के बाद ही इसकी अवधि बढ़ायी जायेगी। बता दें कि मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीजन बेंच में हुई।