नई दिल्ली: खेल जगत ने महेंद्र सिंह धोनी को उनकी शानदार कप्तानी करियर के लिए बधाई दी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यह दिन उनके सफल करियर का जश्न मनाने और निर्णय का सम्मान करने का है।’’ देश के सबसे सफल कप्तान धोनी ने आज भारत के सीमित आेवरों के कप्तान का पद छोड़कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
इस प्रकार उनका शानदार नेतृत्व का दौर समाप्त हुआ। धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने दो विश्व कप और एक चैंपियंस ट्राफी जीती। तेंदुलकर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि धोनी को टी 20 और वनडे विश्वकपों में सफलता हासिल कराने वाले भारत के कप्तान के रूप में शानदार करियर की बधाई। मैंने उन्हें आक्रामक खिलाड़ी से सटीक एवं निर्णायक कप्तान के रूप में उभरते देखा है। यह उनकी सफल कप्तानी का जश्न मनाने और उनके फैसले का सम्मान करने का दिन है। गौरतलब है कि विश्व कप विजेता कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 टीमों की कप्तानी छोड़ दी है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने दोनों फार्मेट में होने वाली सीरीज में खिलाड़ी के रूप में खेलने के लिये वह उपलब्ध रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार रात यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि धोनी ने बोर्ड को सूचित किया है कि वह वनडे और टी-20 फार्मेट के लिए भारतीय टीमों के कप्तान पद से हट रहे हैं।
Tagged with: dhoniandsachin newskbn santkabirnagar केबीएन न्यूज