– जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज के लिए रेफर
संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मनियरा चौराहे पर खलीलाबाद सप्लाई विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति के उपर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ गई। नतीजा यह हुआ कि वह गंभीर रुप से घायल हो गए घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
बस्ती जनपद के बैरियहवा निवासी 58 वर्षीय जगदीश चन्द्र जो सप्लाई विभाग खलीलाबाद में कार्यरत हैं। व गुरुवार को अपने निवास स्थान से खलीलाबाद में डयूटी पर आ रहे थे। जैसे ही वे मोटरसाइकिल से मनियरा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। वह गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर उनकी गंभीर दशा को देखते हुए मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर ट्राली चढ़ने से उनका पैर टूट गया। उनके सर में भी गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।