– मेहदावल चौराहे पर स्थित एसएस पैलेस में होगा उदघाटन
संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन

एम ए हाशिम
जिला मुख्यालय पर ग्रीन एसेन्स के सिटी प्वाइण्ट का उदघाटन 21 मई दिन रविवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। इसमें कम्पनी के उत्पादों के साथ ही साथ नेटवर्क मार्केटिंग की जानकारी भी कम्पनी से आए लोगों के द्वारा दी जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए सेण्टर के संचालक एम ए हाशिम ने बताया कि इस सेण्टर का उदघाटन संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री हर्षिता शुक्ला के द्वारा सुबह 11 बजे किया जाएगा। सेण्टर जिलाा मुख्यालय के मेंहदावल चौराहे पर स्थित एस एस पैलेस में स्थापित किया गया है। इस सेण्टर में कम्पनी के विभिन्न उत्पादों के साथ ही साथ कम्पनी की कार्य पद्धति के बारे में भी बेहतर जानकारी दी जाएगी। उन्होने अपने समस्त सहयोगियों के साथ ही मित्रगणों से यह अनुरोध किया कि वे समय पर पहुंचकर कम्पनी के बारे में जानकारियां प्राप्त करने के साथ ही साथ मार्केटिंग के बारे में भी जानकारियां लें।