– महुली व कोतवाली क्षेत्र में हुई घटनाएं
संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज
जिले के महुली व कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों में दो- दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इसमें पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में स्थित महुई ईंट भट्ठे के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने भिड़न्त हो गई। नतीजा यह हुआ कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 18 वर्षीय इन्द्रजीत पुत्र रामचेत निवासी पोपया तथा 20 वर्षीय विजय गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी ढेलुआखोर बुरी तरह से घायल हो गए। दूसरी घटना महुली क्षेत्र के दिनरापार में हुई। इसमें दोनो मोटरसाइकिलों पर सवार शाहिद अली पुत्र इफ्तेखार, हिमगिरी पुत्र कोदर्इ निवासी महदेवा तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्त्िा घायल हो गया। सभी का इलाज चल रहा है।