– महुली थानाक्षेत्र के ददरी गांव का मामला
महुली, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
महुली थानाक्षेत्र के ददरी गांव में ब्रह्मभोज के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ददरी गांव में सतीश पाण्डेय के यहां शुक्रवार की रात में ब्रह्मभोज का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान उनका पट्टीदार विजय पाण्डेय पुत्र श्रीराम पाण्डेय मौके पर पहुंच गया। वहां जाकर वह हो हल्ला करने लगा। वहां के लोगों ने उसे वहां से भगा दिया तो वह अपने छत पर चढ़ गया और वहीं से पथराव करने लगा। इसके बाद वहां पर आए लोगों ने छत पर चढ़कर विजय पाण्डेय को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह से पीट दिया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को पकड़कर ले आई। इस मामले में विजय पाण्डेय की मां विंध्यवासिनी की तहरीर पर सतीश, शैलेष, मोहन, त्रिलोकी, प्रियांशु, राकेश, भोलू, कन्हैया व इन्द्रजीत के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, 452 व 427 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।