मुंबई: टीवी एक्ट्रैस सलोनी चोपड़ा की हाल ही में एक तस्वीर आई है, जिसमें वह एक्ट्रैस कैटरीना कैफ की तरह दिख रही है। इन तस्वीरों में वह कैटरीना की हमशक्ल लग रही है।सलोनी सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है।
उनकी स्माइल और उनका स्टाइल बिल्कुल कैटरीना जैसा है।बता दें कि सलोनी को एमटीवी के एक सीरियल “गर्ल्स ऑन टॉप” के लिए जाना जाता है।सलोनी लंबे इंस्टा पोस्ट्स में फेमिनिज़्म (नारीवादी) और समानता की बाते करती हैं।वो उन चंद सैलिब्रिटीज़ में शामिल है जो अक्सर उन मुद्दों पर लिखते हैं।सलोनी के इंस्टा पर 178,000 फॉलोअर्स हैं।
नीचे देखिए उनकी अन्य हाट फोटोज…..