– भारी संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं ने किया पौधरोपड़
– पर्यावरण संरक्षण का छात्र छात्राओं ने लिया संकल्प
संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन
जिला मुख्यालय पर स्थित सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने के लिए पौधे लगाए गए। इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ ही साथ एकेडमी के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने भी पौधे लगाए। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया।
सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी के निर्देशन में एकेडमी परिसर में वृहद पौधरोपण किया गया। इस दौरान भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने मौके पर पौधे लगाए । इस दौरान एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे पर्यावरण के प्रति जागरुक रहें। इस दौरान उपप्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अजय शुक्ला, अवधेश चतुर्वेदी, राकेश चौधरी, पुनीत श्रीवास्तव, अशोक चौबे, प्रशान्त पाण्डेय, पवन मिश्रा, बलराम उपाध्याय, अफीफा खानम, नाजिया खातून, बलराम यादव, आशुतोष पाण्डेय, अजय शर्मा इत्यादी लोग उपस्थित
रहे।