– दो कट्टा व कारतूस भी बरामद किए गए चोरों के पास से
– खेतों और घरों में से चोरी करते थे टुल्लू पम्प, धनघटा क्षेत्र में सक्रिय
संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में जिले की स्वाट टीम और धनघटा थाने की पुलिस ने चोरी के 22 टुल्लू पम्प के साथ 5 शातिर चोरों को धर दबोचा। इन अभियुक्तों को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम व एसपी हेमराज मीणा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रभारी स्वाट टीम व सभी थाना प्रभारीगण को कडे निर्देश निर्गत किये गये थे। इसी क्रम मे कल रात को थानाध्यक्ष धनघटा श्री प्रदीप कुमार सिंह मय हमराही चेकिंग हैसर बाजार मे मौजूद थे । इसी दौरान प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराही वहा पहुचे । कुछ देर बाद उपनिरीक्षक भैरवनाथ यादव तथा उ0नि0 श्री श्रवण कुमार यादव भी आ गये । आपस मे अपराध एंव अपराधियो के सम्बन्ध मे वार्ता कर रहे थे कि तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 4-5 बदमाश जो लूटेरे व चोर किस्म के है। मोटर साईकिल से कटार मिश्र से हैसर वाजार बाजार होते हुये लोहरैया के तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा कटार मिश्र चैराहे पर गाड़ावन्दी कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। जब उनका नाम पता पुछा गया तो क्रमशः अपना नाम 1- रामानन्द चैधरी पुत्र लालमन सा0 महोबरा थाना महुली संतकबीरनगर 2-सुरज पुत्र जर्नादन सिंह सा0 पिपरा थाना महुली संतकबीरनगर 3-मोहन यादव पुत्र पारसनाथ यादव सा0 ग्राम महोबरा थाना महुली संतकबीरनगर 4-नरायण कुमार पुत्र रामदुलारे सा.0 मोहरैया थाना महुली संतकबीरनगर 5-गौरव बेलदार पुत्र बाबूलाल सा0 मोहरैया थाना महुली संतकबीरनगर बताये । जामा तलाशी ली गयी तो मोटर साईकिल अपाची नं0 यू0पी9 58 एम-5072 के चालक रामानन्द चोैधरी के पास से 01 अद्द कट्टा 315 बोर मय कारतुस व पीछे बैठे अभि0 सूरज सिंह उपरोक्त के पास से बोरे मे 01 उषा कम्पनी के डीजल पम्पसेट ,बरामद हुआ। दुसरे मोटर साईकिल पैसन प्रो नं0 यू0पी0 ओजेड-9082 के चालक अभियुक्त मोहन यादव के पास से 01 अद्द कट्टा 315 बोर मय कारतुस व पिछे बैठे अभि0 नरायण कुमार उपरोक्त के पास से 03 इलेक्ट्रानिक मोटर उषा कम्पनी बरामद किया गया । तीसरे मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर डीएल 85जी-3239 पर सवार अभियुक्त गौरव वेलदार उपरोक्त के पास से 02 अद्द इलेक्ट्रानिक मोटर बरामद हुआ। अभियुक्तगण से उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध मे सभी से पुछताछ किया गया तो वे वताये कि हम लोग चोरी कर के चोरी के समान को रामानन्द के घर पर रख देते ह्रै। जिन्हे बाद मे धीरे-धीरे बेचते हैे। उससे प्राप्त पैसे को आपस मेब ाट कर अपना जीवन यापन करते है। आज भी हम लोग इन पम्पो को बेचने के लिये सिकरीगंज के तरफ जा रहे थे कि पकडे गये। इनके निशानदेही पर अभि0 रामानन्द चैधरी उपरोक्त के घर से 16 अद्द मोटर पम्म बरामद हुआ।
अभियुक्तों के पास से बरामद हुई ये चीजें
1-03 अद्द मोटर साइकिल
2-02 अद्द कट्टा 315 बोर मय कारतुस
2-22 अद्द मोटर पम्प।

अभियुक्तों को दबोचने वाली पुलिस टीम के साथ अभियुक्त गण तथा बरामद टुल्लू पम्प
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व अपराधिक इतिहास
1- रामानन्द चैधरी पुत्र लालमन सा0 महोबरा थाना महुली संतकबीरनगर
मु0अ0सं0 40/15 धारा 457/380 भादवि थाना महुली
नील/16 धारा 41/411 भादवि थाना महुली
803/16 धारा 457/380 भादवि थाना महुली
930/16 धारा 379./411 भादवि थाना महुली
931/16 धारा 379. भादवि थाना महुली
24/17 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना महुली
2-सुरज पुत्र जर्नादन सिंह सा0 पिपरा थाना महुली संतकबीरनगर
734/16 धारा 392/411 /34 भादवि थाना महुली
762/16 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना महुली
नील/16 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि थाना महुली
913/16 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना महुली
1258/16 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद
232/16 धारा 385/506 भादवि थाना सहजनवा गोरखपुर
3-मोहन यादव पुत्र पारसनाथ यादव सा0 ग्राम महोबरा थाना महुली संतकबीरनगर
4-नरायण कुमार पुत्र रामदुलारे सा.0 मोहरैया थाना महुली संतकबीरनगर
5-गौरव बेलदार पुत्र बाबूलाल सा0 मोहरैया थाना महुली संतकबीरनगर
इन जाबांजो ने पकड़ा शातिर चोरों को
शातिर चोरों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष धनघटा प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम राजकुमार यादव , उ0नि0 श्रवण कुमार यादव , उ0नि0 भैरव नाथ यादव, कां0 महेन्द्र यादव, कां0 मुनीर अहमद, कां0 ऋषिवेद तिवारी, कां0 विनोद यादव, कां0 नरसिंह यादव, कां0 चन्द्रकेश यादव शामिल थे।