संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन
जिले के पुलिस विभाग के विभिन्न प्रकोष्ठों में तैनात पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर एसपी हेमराम मीना व अन्य पुलिस अधिकारियों तथा उनके साथियों ने विदाई दी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में इन पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्रम व अन्य उपहार देकर विदा किया गया।
ये हुए हैं सेवानिवृत्त
उपनिरीक्षक रेडियो जफरुल इस्लाम – रेडियो शखा
लीडिंग फायरमैन रामनरायन – फायर सर्विस
हेड कांस्टेबल रामकुमार पाण्डेय – थाना मेंहदावल
हेडकांस्टेबल रामदुलार प्रसाद- थाना खलीलाबाद कोतवाली
हेड कांस्टेबल रामपटल – पुलिस लाइन्स
हेड कांस्टेबल बेचन सिंह- पुलिस लाइन्स